स्पोर्ट्स डेस्क। ट्वेंटी-20 सीरीज में 1-4 से मात खाने के बाद ऑस्ट्रेलियाटीम ने मेजबान वेस्टइंडीज को पहले वनडे मैच में 133 रन से हराकर बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 252 रन बनाए। जवाब में बारिश के कारण वेस्टइंडीज को बदला हुआ लक्ष्य 49 ओवर में 257 रन मिला। लेकिन वेस्टइंडीज की पूरी टीम 26.2 ओवर में 133 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क के 5 विकेट लेते हुए वेस्टइंडीज की कमर तोड़ दी। स्टार्क को मैन आफ द मैच चुना गया।

A resounding victory for Alex Carey in his first match as @CricketAus captain ????‍✈️

Australia win the first #WIvAUS ODI by 133 runs ????????

Scorecard ???? https://t.co/gVLuSrLBdZ pic.twitter.com/SmBtGQ2eEB

— ICC (@ICC) July 21, 2021

क्रिकइन्फो वेबसाइट के अनुसार,ऑस्ट्रेलिया की ओर से विकेकीपर और कप्तान एलेक्स कैरे ने कप्तानी पारी खेलते हुए 67 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और दो छक्के लगाए। वहीं एश्टन टर्नर ने 49 रनों की पारी खेली। जोश फिलिप 39, मैक्कडेरमॉट 28 और मिशेल मार्श ने 20 रनों का योगदान दिया। वेस्टइंडीज की ओर से हैडन वॉल्श ने 5 विकेट झटके।

ODI five-for No.8 for Mitchell Starc ????

A brilliant nights work in Bridgetown from the @CricketAus quick ☄️#WIvAUS | https://t.co/cdaTbxKB19 pic.twitter.com/kHLLLusiNo

— ICC (@ICC) July 21, 2021

वहीं वेस्टइंडीज की ओर से एकमात्र कप्तान किरोन पोलार्ड ही बेहतरीन पारी खेल पाए। पोलार्ड ने 57 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली। पोलार्ड के अलावा गेंदबाज वॉल्श ने सर्वाधिक 20 रन बनाए। विंडीज के 6 बल्लेबाज तो दहाई की संख्या भी नहीं छू पाए।


Twitter Mentions