इंटरनेट डेस्क।ममता बनर्जी बंगाल चुनावों में भारी बहुमत से जीत के बाद भी दुखी नजर आ रही हैं। वजह पीएम का कॉल कर बधाई संदेश नहीं देना है। चुनावों में तो पीएम मोदी और दीदी के बीच लगातार खटास देखने को मिली ही थी और अब जीतने के बाद भी ये शायद जारी है।ममता बनर्जी ने आज सोमवार को एक बयान में कहा है कि यह पहली बार होगा जब किसी प्रधानमंत्री ने फोन कर के बधाई संदेश न दिया हो।

This is the first time a prime minister did not call: CM Mamata Banerjee on congratulatory message from PM Modi

— Press Trust of India (@PTI_News) May 3, 2021

हालांकि पीएम मोदी ने कल रविवार को ट्वीट कर कहा था कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की जीत के लिए ममता दीदी को बधाई। कोविड-19 के खिलाफ विजय हासिल करने और लोगों की आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए पश्चिम बंगाल सरकार को केंद्र की ओर से हरसंभव सहयोग जारी रहेगा।

Congratulations to Mamata Didi for @AITCofficial's win in West Bengal. The Centre will continue to extend all possible support to the West Bengal Government to fulfil peoples aspirations and also to overcome the COVID-19 pandemic. @MamataOfficial

— Narendra Modi (@narendramodi) May 2, 2021

गौरतलब है कि कल हुई मतगणना में राज्य की 292 सीटों पर हुए चुनाव में टीएमसी 213 सीट जीतने में कामयाब रही।वहीं 200 प्लस का टारगेट लेकर चल रही बीजेपी 77 सीटों पर सिमट गई। दो सीटें अन्य के खाते में गई हैं।



Twitter Mentions