इंटरनेट डेस्क। सर्दियों का मौसम और उपर से बर्फबारी लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और बारिश हो रही है। हालांकि मैदानी इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी होने से लोगों को थोड़ी सर्दी से राहत मिली है। साथ पश्चिमी विक्षोभ का असर भी दिखाई देने लगा है।

राजस्थान में हनुमानगढ़, गगांनगर और बीकानेर में बारिश देखने को मिली है। इस बारिश के कारण थोड़ी और सर्दी बढ़ेगी। इधर यूपी समेत कई और प्रदेशों में बारिश की भी संभावना जताई गई है। मौसम विभाग माने तो अगले पांच दिनों तक शीतलहर का प्रकोप नहीं रहेगा।

वहीं पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 21 जनवरी के शुरुआती घंटों में बारिश और हिमपात शुरू होने की पूरी संभवना है। 23 और 24 जनवरी को जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में बारिश हो सकती है।