इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कल बुधवार को राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे अयोध्या में सड़क निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि1990 में कारसेवक अयोध्या आए थे और रामलला के 'दर्शन' चाहते थे। लेकिन तत्कालीन समाजवादी पार्टी (सपा)सरकार ने निहत्थे भगवान राम भक्तों पर गोलियां चलाई थीं। आज हम उन्हीं मृत कार सेवकों के नाम पर यूपी में सड़कों का निर्माण करेंगे।

Kar sevaks had come to Ayodhya in 1990 & wanted the 'darshan' of Ram Lalla. The then SP govt had fired bullets at the unarmed Lord Ram devotees. Many had died. Today, I announce that roads would be constructed in UP in the name of all such kar sevaks: UP Dy CM KP Maurya (07.07) pic.twitter.com/UQV864fyRs

— ANI UP (@ANINewsUP) July 8, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अऩुसार, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राज्य सरकार के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कारसेवकों पर तत्कालीन सपा सरकार द्वारा गोलियां चलाई गई थी।कई कारसेवकमर चुके थे। आज मैं घोषणा करता हूं कि ऐसे सभी कारसेवकों के नाम पर यूपी में सड़कों का निर्माण किया जाएगा।

गौरतलब है कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी लगातार अपना प्रभुत्व जमा रही है। मोदी कैबिनेट में भी यूपी के सात मंत्रियों को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है।



Twitter Mentions