स्पोर्ट्स डेस्क। वर्ष के आखिरी ग्रैंडस्लेम टूर्नामेंट यूएस ओपन में सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी और वर्ल्ड के टॉप टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच ने फाइनल में जगह बना ली है।सेमीफाइनल मुकाबले में जोकोविच ने ज्वेरेव को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है।फाइनल में यदि जोकोविच दानिल मेदवेदेव को हरा देते हैं तो जोकोविच टेनिस के इतिहास में दो बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ देेंगे। स्पेन के राफेल नडाल और स्विट्जरलैंड के रोजरर फेडरर और सर्बिया के जोकोविच ने 20-20 ग्रैंडस्लेम जीते हैं। जोकोविच यूएस ओपन को जीतकर 21 ग्रैंडस्लेम पूरे कर इतिहास रचने से एक कदम की दूरी पर हैं।

it's time to address the elephant in the room (or not) ????@DjokerNole | #USOpen pic.twitter.com/zDujWMJla1

— US Open Tennis (@usopen) September 11, 2021

यूएस ओपन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के अनुसार, सेमीफाइनल मुकाबले में जोकोविच ने ज्वेरेव को हराया। ज्वेरेव ने ही जोकोविच को ओलंपिक में हराया था। इस हार से जोकोविच का गोल्डन स्लेम पूरा करने का सपना भी अधूरा रह गया था। जोकोविच ने इस साल आस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और तीसरा ग्रैंडस्लेम विंबलडन पर कब्जा जमाया है। यदि वे आखिरी ग्रैंडस्लेम जीत लेते हैं तो वे कैलेंडर ग्रैंडस्लेम पूरा कर लेंगे।

Four men have pushed Novak Djokovic to a final set at a Grand Slam this year.

None have defeated him. pic.twitter.com/FXqM93l6HI

— US Open Tennis (@usopen) September 11, 2021

यूएस ओपन के सेमीफाइनल में जीत के बाद जोकोविच काफी उत्साहित नजर आए। मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में उन्होंने कहा कियूएस ओपन को जीतने में वे कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि मैं अगले मैच को आखिरी मैच की तरह खेलने जा रहा हूं।


Twitter Mentions