स्पोर्ट्स डेस्क। टोक्यो ओलंपिक में जहां कई बड़े टेनिस सितारों ने कोरोना, चोट व व्यस्त कार्यक्रम के कारण वॉकआउट ले लिया है वहीं सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने टोक्यो ओलंपिक में खेलने का आधिकारिक फैसला कर लिया है। जोकोविच टोक्यो ओलंपिक में खेलेंगे। इसकी आधिकारिक पुष्टि भी उन्होंने कर दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैंने टोक्यो के लिए फ्लाइट बुक कर ली है।

Cannot disappoint my little friend Koujirou. I booked my flight for Tokyo and will proudly be joining #TeamSerbia for the Olympics. ???????? pic.twitter.com/23TmSdvc4x

— Novak Djokovic (@DjokerNole) July 15, 2021

नोवाक जोकोविच इस वर्ष शुरूआत के तीनों ग्रैंडस्लेम आस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और विंबलडन का खिताब जीत चुके हैं। यदि इस साल वे ओलंपिक में गोल्ड और अंतिम ग्रैंडस्लेम यूएस ओपन भी जीत लेते हैं तो टेनिस के इतिहास में गोल्डन स्लैम पूरा करने वाले वे पहले खिलाड़ी होंगे। टेनिस के इतिहास में आज तक चारों ग्रैंडस्लेम और ओलंपिक गोल्ड किसी खिलाड़ी ने नहीं जीता है।

वहीं जोकोविच की फॉर्म को देखते हुए 99 प्रतिशत ये माना जा रहा है कि जोकोविच ये उपलब्धि जरूर हासिल करेंगे। प्रशंसकों का मानना है कि जोकोविच का ओलंपिक में खेलना ही गोल्ड पर निशाना है। जोकोविच ओलंपिक में गोल्ड मेडल जरूर जीतेंगे।


Twitter Mentions