इंटरनेट डेस्क। नई दिल्ली स्थितसुप्रीम कोर्ट आफ इंडिया ने आज मंगलवार को इतिहास रच दिया।दरअसल आज देश में पहली बार सुप्रीम कोर्ट के 9 न्यायाधीशों ने एक साथ शपथ ग्रहण की है। आज सुबह 10.30 बजे सुप्रीम कोर्ट के ऑडिटोरियम में ये शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ।जस्टिस एएस ओका, जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस जेके माहेश्वरी, जस्टिस हिमा कोहली, जस्टिस बीवी नागरत्ना, जस्टिस सीटी रविकुमार, जस्टिस एमएम सुंदरेश, जस्टिस बेला एम त्रिवेदी और जस्टिस पीएस नरसिम्हा ने आज नई दिल्ली में भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है।

Delhi: Nine judges -- Justices AS Oka, Vikram Nath, JK Maheshwari, Hima Kohli, BV Nagarathna, CT Ravikumar, MM Sundresh, Bela M Trivedi & PS Narasimha -- take oath as Supreme Court judges

(Photo - Supreme Court) pic.twitter.com/fWeB4HIJF9

— ANI (@ANI) August 31, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट में पिछले काफी समय से निर्धारित 34 पदों में से 9 पद खाली थे।इसके साथ ही अब सुप्रीम कोर्ट में जजों की कुल संख्या 33 हो गई है। आज शपथ लेने वाले 9 जजों में से तीन महिला जज भी हैं।

#WATCH | Justice Hima Kohli takes oath as a judge of the Supreme Court in Delhi

(Video courtesy - Supreme Court) pic.twitter.com/k8OaZfcayn

— ANI (@ANI) August 31, 2021

कर्नाटक हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस एएस ओका, गुजरात हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस विक्रम नाथ, सिक्किम हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस जेके महेश्वरी, तेलंगाना हाई कोर्ट की चीफ जस्टिस हीमा कोहली, कर्नाटक हाई कोर्ट की जस्टिस बीवी नागरत्ना, केरल हाई कोर्ट के जस्टिस सीटी रवी कुमार, मद्रास हाई कोर्ट के जस्टिस एमएम सुंदरेश, गुजरात हाई कोर्ट के जस्टिस बेला एम त्रिवेदी और सीनियर ऐडवोकेट पीएस नरसिम्हा अब सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे।



Twitter Mentions