स्पोर्ट्स डेस्क। आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और 2015 वर्ल्ड कप के चैंपियन खिलाड़ी रहे स्टीव स्मिथ आज बुधवार को अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। आईपीएल स्थगित होने के बाद क्वारंटाइन के कारण स्टीव स्मिथ अपने परिवार से दूर थे। हाल ही में वे अपने परिवार के पास पहुंचे हैं। साथ ही बॉल टेंपरिंग वाले मामले में इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज के एक बयान के कारण भी स्मिथ फिर से चर्चाओं में आ गए हैं। डेविड गॉवर ने कहा है कि बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद स्मिथ को टीम की कप्तानी नहीं सौंपी जानी चाहिये। दरअसल स्टीव स्मिथ को फिर से कप्तान बनाए जाने की भी चर्चा चल रही है।

???? 2015 @CricketWorldCup winner
???? ICC Men's Test Cricketer of the Decade
???? A Test average of 61.80

Happy birthday to @CricketAus superstar @stevesmith49 ???? pic.twitter.com/MbH3oT5yfQ

— ICC (@ICC) June 1, 2021

2014 में न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ीमार्टिन क्रो ने जो रूट, केन विलियमसन और विराट कोहली के साथ स्मिथ को टेस्ट क्रिकेट के फैब-4 में शामिल किया था। वहीं स्मिथ डॉन ब्रैडमैन और सुनील गावस्कर के बाद टेस्ट क्रिकेट में 21 शतक जड़ने वाले पहले क्रिकेटर हैं।

On @stevesmith49s 32nd birthday, relive his incredible century for @CricketAus in the @cricketworldcup 2015 semi-finals ???? pic.twitter.com/KccdSC81ie

— ICC (@ICC) June 2, 2021

2015 क्रिकेट विश्वकप में स्मिथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। अपने दम पर टीम को पांचवी बार वर्ल्ड चैंपियन बनाया था। स्मिथ ने सेमीफाइन में भारत के खिलाफ 105 रनों की पारी खेलकर टीम को विशाल लक्ष्य तक पहुंचाया। इसके बाद फाइनल में कीवी टीम के खिलाफ 56 रनों की पारी खेलकर खिताबी जीत दिलाई। 2015 में उन्हें विजडन ने भी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की संज्ञा से नवाजा था। वहीं आईसीसी ने उन्हें दशक का सबसे बेहतरीन टेस्ट क्रिकेटर भी चुना। 61.80 के औसत से क्रिकेट में रन बनाने वाले स्मिथ फिर से कंगारू टीम का नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।


Twitter Mentions