इंटरनेट डेस्क। लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी चैनल को मर्ज करके एक नया टीवी चैनल संसद टीवी बनाया गया है जिसे आज बुधवार को पीएम नरेन्द्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला लॉन्च करेंगे। बताया जाता है कि इस नए टीवी चैनल संसद टीवी परअलग-अलग शो की मेजबानीवरिष्ठ कांग्रेस नेता कर्ण सिंह, अर्थशास्त्री बिबेक देब्रोय, नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत और अधिवक्ता हेमंत बत्रा करेंगे। संसद टीवी की लॉन्चिंग आज शाम 6 बजे होगी।

कल शाम 6 बजे होगा संसद टीवी का शुभारंभ, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और लोकसभा अध्यक्ष करेंगे संसद टीवी का शुभारंभ#SansadTV

— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) September 14, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, नए टीवी चैनल संसद टीवी परलोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया जाएगा। वहीं साथ ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों से संबंधित कार्यक्रम भी दिखाए जाएंगे।

संसद टीवी से जुड़े शीर्ष कार्यक्रम अधिकारी ने बताया किवित्त मंत्रालय में प्रमुख सलाहकार संजीव सान्याल जहां अर्थव्यवस्था पर अपनी बात रखेंगे वहींबिबेक देब्रोय इतिहास को लेकर शो करेंगे।



Twitter Mentions