स्पोर्ट्स डेस्क। क्रिकेट के भगवान के रूप में दुनियाभर में सराहे गए भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने एक ही उम्र में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। क्रिकेट को जानने वाले ये बात बहुत कम जानते हैं।इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में मिताली राज ने 75 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारतीय टीम को जीत दिलाकर मिताली ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी कायम किया।

Sachin Tendulkar and Mithali Raj, the leading run-scorers in both men's and women's internationals, debuted for India at EXACTLY the same age ???? pic.twitter.com/VajYW3ZE8B

— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 3, 2021

मिताजी इंग्लैंड की पूर्व दिग्गज चार्लोट एडवर्ड को पीछे छोड़कर महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बनीं। मेंस क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। आपको जानकर ताज्जुब होगा किमहिला क्रिकेट की सचिन तेंदुलकर कही जाने वाली मिताजी और सचिन ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत एक ही उम्र में की थी।

Legendary coincidences be like ???? https://t.co/6ZkMaj80lZ

— Delhi Capitals (Stay Home. Wear Double Masks????) (@DelhiCapitals) July 3, 2021

सचिन तेंदुलकर ने जहां 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ 16 साल और 205 दिन की उम्र में अपना डेब्यू मुकाबला खेला था वहीं मिताली राज ने सचिन के ठीक दस साल बाद 1999 में 16 साल और 205 दिन की ही उम्र में आयरलैंड के खिलाफ अपना पदार्पण मैच खेला था। दोनों ने क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बनाएं हैं जिन्हें तोड़ पाना मुश्किल है।


Twitter Mentions