स्पोर्ट्स डेस्क। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 32वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने रोमांचक मुकाबले मेंपंजाब किंग्स को 2 रनों से हराकरलीग के दूसरे हाफ में शानदार शुरुआत की। पंजाब जीत के करीब पहुंचकर भी हार गया। राजस्थान के गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने अंतिम ओवर में निकोलस पूरन और दीपक हुडा के विकेट चटकाते हुए टीम को जीत दिला दी। पंजाब की टीम 20 ओवरों में 4 विकेट पर 183 रन ही बना सकी। कार्तिक त्यागी ने चार ओवर में 29 रन देकर दो विकेट लिये वहीं चेतन सकारिया और राहुल तेवतिया के खाते में एक-एक विकेट आया। मैच के हीरो कार्तिक त्यागी रहे। जिन्होंने अंतिम ओवर में शानदार गेंदबाजी करके न केवल रन बचाए बल्कि दो महत्वपूर्ण विकेट भी हासिल किये।

What a FINAL over this has been ????????

RAJASTHAN ROYALS HAVE WON IT!#VIVOIPL #PBKSvRR pic.twitter.com/rYJTgOBsBR

— IndianPremierLeague (@IPL) September 21, 2021

पंजाब की ओर से कप्तान केएल राहुल 49 और मयंक अग्रवाल ने 67 रन बनाकर पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। पंजाब की टीम 19 वें ओवर की समाप्ति तक जीत की दहलीज पर थी। टीम कैंप खुश था कि दूसरे हाफ में टीम की जीत से शुरुआत होगी लेकिन अंतिम ओवर में कार्तिक त्यागी ने पूरा मैच ही बदल दिया।

Three in Three.

Who's taking this home?

Live - https://t.co/odSnFtwBAF #PBKSvRR #VIVOIPL pic.twitter.com/lxPNWFKI1K

— IndianPremierLeague (@IPL) September 21, 2021

इससे पहले,दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबले में राजस्थान की ओर से यशस्वी जायसवाल 49 रन और महिपाल लोमरोर के विस्फोटक अंदाज में बनाए गए 17 गेंदों पर 43 रनों की मदद से राजस्थान ने बड़ा स्कोर बनाया।

राजस्थान की पूरी टीम हालांकि 20 ओवरों में आलआउट हो गई। वेस्टइंडीज के ओपनर बल्लेबाज इविन लेविस ने 21 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान संजू सैमसन ने निराश किया और मात्र 4 रनों पर ही पवेलियन लौट गए। पंजाब किंग्स की ओर से अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 32 रन देकर 5 विकेट हासिल किये। मोहम्मद शमी को तीन सफलता मिली। वहीं ईशान पोरेल और हरप्रीत बरार को एक-एक विकेट मिला।


Twitter Mentions