खेल डेस्क। लगातार दूसरी बार भारत की झोली में आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार आया है। युवा विकेटकीर बल्लेबाज ऋषभ पंत के बाद अब इस पुरस्कार को भारतीय ऑलराउंडर रविचन्द्रन अश्विन ने जीता है।

इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के कारण ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को आईसीसी ने फरवरी माह का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुना है। वहीं महिल वर्ग में ये पुरस्कार टैमी बैयुमोंट को मिला है। अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने आज ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।

रविचन्द्र अश्विन ने गत माह इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों में कुल 24 विकेट हासिल करने के साथ ही एक बेहतरीन शतक भी लगाया था। उन्होंने चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 106 रनों की पारी खेल भारतीय टीम का जीत दिखाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

24 wickets in February ????
A match-defining hundred vs England ????
ICC Men's Player of the Month ✅

Congratulations, @ashwinravi99! pic.twitter.com/FXFYyzirzK

— ICC (@ICC) March 9, 2021

Twitter Mentions