खेल डेस्क। भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीरीज के लिए राजस्थान रॉयल्स द्वारा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को कप्तान बनाने जाने पर सवाल उठाया है। आईपीएल के पहले संस्करण की विजेता राजस्थान रॉयल्स ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को रिलीज कर टीम की कप्तानी संजू सैमसन को सौंपी है।

केकेआर को अपनी कप्तानी दो बार आईपीएल खिताब जितवा चुके गौतम गंभीर स्मिथ के उत्ताराधिकारी के रूप में जोस बटलर को देखते हैं। भारतीय टीम के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा कि संजू सैमसन को कप्तानी देना जल्दबाजी होगी।

उनके अनुसार इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी दी जानी चाहिए। उनका मानना है कि जोस बटलर एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जो सभी 14 मैचों में खेलते हैं। जबकि संजू सैमसन के ऊपर टीम में बने रहने का दबाव होगा।