इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। स्वाथ्यकर्मी उत्साह के साथ खुद ही आगे आकर वैक्सीन लगवा रहे हैं।

उन्होंने ये बात गुरुवार को सीएम निवास पर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से टीकाकरण अभियान की समीक्षा करते हुए कही है। उन्होंने ट्वीट किया कि प्रदेश में वैक्सीनेशन का कार्यक्रम टाइम बाउंड हो, हैल्थकेयर वर्कर्स व फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण हो और प्रथम चरण शीघ्र पूरा हो।

टीकाकरण में हम राष्ट्रीय औसत से भी आगे हैं यह इस बात का संकेत है कि कोरोना प्रबंधन की तरह ही हम टीकाकरण में भी अव्वल रहेंगे। बैठक में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की राय रही कि टीकाकरण कार्यक्रम का विकेन्द्रीकरण किया जाए और राज्यों को अपने हिसाब से करने दिया जाए।


बैठक में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की राय रही कि टीकाकरण कार्यक्रम का विकेन्द्रीकरण किया जाए और राज्यों को अपने हिसाब से करने दिया जाए।
निवास पर कोविड-19 संक्रमण की स्थिति एवं टीकाकरण की समीक्षा की।

— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 21, 2021

Twitter Mentions