इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच एक बार फिर से मुख्यमंत्री मंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के लोगों से अपील की है।

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि इस लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करें, जिससे राजस्थान को कोविड संक्रमण से बचाया जा सके।

अशोक गहलोत ने इस पोस्ट के साथ ट्वीट कर कहा कि संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन की पहले से अधिक आवश्यकता अभी है। मेरी राय है कि पिछले अनुभव के आधार पर ये फैसला केन्द्र सरकार के स्तर पर होना चाहिए था, जिससे मजदूरों सहित आम लोगों को कम से कम तकलीफ हो एवं साथ में राज्यों के बीच बेहतर समन्वय हो सके। गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण देखते हुए राजस्थान में 10 मई से 24 मई तक लॉकडाउन लगाया जाएगा।


संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन की पहले से अधिक आवश्यकता अभी है। मेरी राय है कि पिछले अनुभव के आधार पर ये फैसला केन्द्र सरकार के स्तर पर होना चाहिए था जिससे मजदूरों सहित आम लोगों को कम से कम तकलीफ हो एवं साथ में राज्यों के बीच बेहतर समन्वय हो सके। pic.twitter.com/izh0XdQVKm

— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 8, 2021

Twitter Mentions