इंटरनेट डेस्क। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस में प्रदेश को केन्द्र सरकार द्वारा आवंटित लिक्विड ऑक्सीजन और रेमडिसिविर के बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जानकार दी।

इस संबंध में अशोक गहलोत ने ट्वीट कहा कि कई अन्य प्रदेशों की तुलना में अधिक एक्टिव केस होने के बावजूद राजस्थान को कम रेमडिसिविर और ऑक्सीजन के आवंटन की जानकारी वाली दैनिक भास्कर की यह खबर प्रधानमंत्री जी को पढक़र भी सुनाई।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉफे्रसिंग के माध्यम से कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित दस राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा की। इन राज्यों में महाराष्ट्र, उतर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, केरल शामिल है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यों से कहा कि आवश्यक दवाइयों की ब्लैक मार्केटिंग को लेकर कड़ाई होनी चाहिए।

कई अन्य प्रदेशों की तुलना में अधिक एक्टिव केस होने के बावजूद राजस्थान को कम रेमडिसिविर और ऑक्सीजन के आवंटन की जानकारी वाली दैनिक भास्कर की यह खबर प्रधानमंत्री जी को पढ़कर भी सुनाई।

— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 23, 2021

Twitter Mentions