इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार एक मई से ;मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू करने जा रही है। सीएम गहलोत ने इस महत्वाकांक्षी योजना का जन-जन तक व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा है कि जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, स्वास्थ्य मित्र, स्वयंसेवी संस्थाएं ,सोशल एक्टिविस्ट, प्रबुद्धजन एवं युवा लोगों को इस योजना के लाभ से अवगत कराकर अधिक से अधिक पंजीयन कराने में अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाएं।

अब अशोक गहलोत भी ;मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को जन-जन तक पहुंचाने तथा इसमें सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए शनिवार, 10 अप्रेल को दोपहर 12.30 बजे वीडियो कान्फे्रंस के माध्यम से वार्ड एवं पंचायत स्तर तक के जनप्रतिनिधियों एवं कार्मिकों के साथ संवाद करेंगे।

इस संवाद का सोशल मीडिया प्लेटफॉम्र्स पर लाइव प्रसारण होगा। आमजन भी घर बैठे इसे देख सकेंगे। इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुद ही सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।


इस संवाद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाइव प्रसारण होगा। दिए गए लिंक्स पर आमजन भी घर बैठे इसे देख सकेंगे।https://t.co/ztTFGWfhDphttps://t.co/j6iuLH1b92

— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 8, 2021

Twitter Mentions