इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश और प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्र सरकार से आयु सीमा हटाकर सभी के वैक्सीनेशन की अनुमति देने की अपील की है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ा है। इसे रोकने के लिए हमें सभी लोगों को वैक्सीन लगानी होगी। मैं माननीय प्रधानमंत्री और केन्द्र सरकार से अपील करता हूं कि आयु सीमा हटाकर सभी के वैक्सीनेशन की अनुमति दी जाए। सरकारी के साथ निजी चिकित्सा संस्थानों को भी वैक्सीनेशन की अनुमति दी जाए।

साथ ही,भारत में अभी लगाई जा रहीं दो वैक्सीनों के अलावा अन्य वैक्सीन को भी भारत में अनुमति दी जाए जिससे अधिक से अधिक लोगों का जल्द से जल्द टीकाकरण हो सके। हमें टेस्टिंग, ट्रेकिंग, ट्रीटमेंट व वैक्सीनेशन के द्वारा कोरोना वायरस पर चौतरफा हमला बोलना होगा तभी कोरोना को हराया जा सकता है।


साथ ही,भारत में अभी लगाई जा रहीं दो वैक्सीनों के अलावा अन्य वैक्सीन को भी भारत में अनुमति दी जाए जिससे अधिक से अधिक लोगों का जल्द से जल्द टीकाकरण हो सके।हमें टेस्टिंग,ट्रेकिंग, ट्रीटमेंट व वैक्सीनेशन के द्वारा कोरोना वायरस पर चौतरफा हमला बोलना होगा तभी कोरोना को हराया जा सकता है।

— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 5, 2021

Twitter Mentions