इंटरनेट डेस्क। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने असम में ईवीएम मशीन को लेकर चल रहे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने संबंध में कहा कि चुनाव आयोग को मामले में अतिरिक्त सतर्कता बरतनी चाहिए थी।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि असम ईवीएम प्रकरण में चुनाव आयोग को कांग्रेस की ओर से पूर्व कानून मंत्री श्री अश्विनी कुमार द्वारा दाखिल याचिका को गंभीरता से लेना चाहिए। पहले ही ईवीएम को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी चल रही है, ऐसे में चुनाव आयोग को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी चाहिए थी जो यहां नहीं दिखी। इसकी जांच होनी चाहिए।

गौरतलब है कि असम में पाथरकांडी से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी की कार से मतदान में उपयोग हुई ईवीएम बरामद हुई। इसके बाद कांग्रेस ने चुनाव आयोग से बीजेपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का अनुरोध किया है।


असम EVM प्रकरण में चुनाव आयोग को कांग्रेस की ओर से पूर्व कानून मंत्री श्री अश्विनी कुमार द्वारा दाखिल याचिका को गंभीरता से लेना चाहिए। पहले ही EVM को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी चल रही है, ऐसे में चुनाव आयोग को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी चाहिए थी जो यहां नहीं दिखी। इसकी जांच होनी चाहिए।

— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 2, 2021

Twitter Mentions