इंटरनेट डेस्क। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कृषि कानूनों के विरोध में देश के कई हिस्सों का दौरा कर रहे भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के काफिले पर हुए हमले की निंदा की है।

अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि अलवर में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत जी के काफिले पर बीजेपी के लोगों द्वारा हमला निंदनीय है, दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बीजेपी किसान आंदोलन की शुरुआत से ही किसानों के हक में संघर्ष करने वालों के प्रति अनर्गल बयानबाजी,अलोकतांत्रिक बर्ताव कर रही है जोकि शर्मनाक है।

गौरतलब है कि राकेश टिकैत के काफिले में उनकी कार सहित कई वहानों को नुकसान हुआ है। इस घटना के बाद मौके पर जाम की स्थिति पैदा हो गए थी। इस संबंध में किसान नेताओं ने पुलिस के सामने गुस्सा भी जाहिर किया था।


अलवर में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत जी के काफिले पर BJP के लोगों द्वारा हमला निंदनीय है,दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। BJP किसान आंदोलन की शुरुआत से ही किसानों के हक़ में संघर्ष करने वालों के प्रति अनर्गल बयानबाजी,अलोकतांत्रिक बर्ताव कर रही है जोकि शर्मनाक है।

— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 2, 2021

Twitter Mentions