इंटरनेट डेस्क। देश के कई राज्यों एक बार फिर से बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए राजस्थान सरकार ने आज एक बार फिर से प्रदेश में अवेयरनेस कैम्पेन चलाने का निर्णय लिया है। कोविड संक्रमण एवं वैक्सीनेशन को लेकर आज सीएम निवास पर हुई समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस प्रकार का निर्णय लिया है।

इस संबंध में उन्होंने ट्वीट कर बताया कि समीक्षा बैठक में तय किया है कि महाराष्ट्र व केरल से राजस्थान आने वाले लोगों के लिए कोरोना आरटीपीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट साथ में लाना अनिवार्य होगा, साथ ही मार्च के फस्र्ट वीक से पुन: अवेयरनेस कैम्पेन चलाने का निर्णय लिया है।

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि सभी कोविड प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना करें और किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। कोविड वैक्सीन को लेकर कोई डर की बात नहीं है, जिन लोगों का नंबर आ रहा है वे वैक्सीन लगवाएं और डरें नहीं।


सभी कोविड प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना करें और किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। कोविड वैक्सीन को लेकर कोई डर की बात नहीं है, जिन लोगों का नंबर आ रहा है वे वैक्सीन लगवाएं और डरें नहीं।

— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 25, 2021

Twitter Mentions