जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर से कोरोना वायरस के बड़ी संख्या में नए मरीज सामने आए हैं। बुधवार को प्रदेश में 906 नए कोरोना मरीज मिले हैं। राजस्थान में अब कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढक़र 3,33,149 हो गई है। प्रदेश में बुधवार को इस वायरस के कारण पांच लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

अब तक कोरोना वायरस प्रदेश में 2818 लोगों की जान ले चुका है। अब सक्रिय मामलों की संख्या भी बढक़र 8663 हो गई है। प्रदेश में अब तक कुल 3,21,668 लोग इस वायरस के खिलाफ जंग जीत चुके हैं।
राजधानी जयपुर में एक बार फिर से बड़ी संख्या में कोरोना मरीज मिले हैं।

जयपुर (198), कोटा (162) और उदयपुर (112) में सौ से अधिक मरीज मिले हैं। वहीं, डूंगरपुर से 64, अजमेर से 57, जोधपुर से 49, भीलवाड़ा से 40, राजसमंद से 26, अलवर से 22, प्रतापगढ़ से 21 और झालावाड़ से 20 नए कोरोना मरीज मिले हैं।