इंटररनेट डेस्क। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से रविवार को राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा राजस्थान के सभी जिलों में होगी।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. धर्मपाल जारोली ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि बोर्ड प्रबंध की ओर से परीक्षा तीन पारियों में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए बोर्ड की ओर से सभी आवश्यक तैयारियां पूरी की जा चुकी है।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. धर्मपाल जारोली ने जानकारी दी कि प्रतिभा खोज परीक्षा दसवीं कक्षा के लिए गणित एवं विज्ञान तथा 12वीं के लिए कला एवं वाणिज्य स्तर पर होगी।

उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के लिए राजस्थान के हर जिला मुख्यालय पर एक परीक्षा केन्द्र का गठन किया गया है। इसके लिए राज्य में 47 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इस परीक्षा में 10वीं एवं 12वीं के लगभग साढ़े आठ हजार विद्यार्थी शामिल होंगे।