जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आज बुधवार को मुख्यमंत्री आवास पर कैबिनेट की अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक में कई नीतिगत निर्णय लिए गए हैं। मीटिंग में गेस्ट हाउस स्कीम पर मुहर लगा दी गई है। इससे अब 6 से 20 कमरे वाले गेस्ट हाउस को मंजूरी मिल सकेगी। कैबिनेट के इस फैसले से 6000 हजार गाइड की भर्ती के रास्ते खुलेंगे। बैठक में प्रदेश की महिला नीति और पर्यटन नीति को मंजूरी दी गई है।

कोविड की वर्तमान स्थिति, वैक्सीनेशन की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि कोरोना को लेकर जिलों का एक्शन प्लान बनाएं और नियमित मॉनिटरिंग करें साथ ही पॉजिटिविटी रेट, मृत्यु दर, ग्रोथ रेट की नियमित समीक्षा करें।सभी कलक्टर्स कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग व माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने पर फोकस करें। pic.twitter.com/VrZAAopdii

— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 31, 2021

मीटिंग में साइंस व टेक्नोलॉजी विभाग में स्थायी कैडर को मंजूरी दी गई है। बैठक में उपचुनाव सहित कई मुद्दों पर चर्चा भी हुई। कैबिनेट की मीटिंग करीब 1 घंटे तक चली। कैबिनेट की मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चुनाव प्रचार के लिए असम रवाना हो गए।

कैबिनेट मीटिंग में ये रहे प्रमुख फैसले

1. सीएम चिरंजीव योजना के लिए कल से रजिस्ट्रेशन होगा।

2. इसमें अमीर 800 रुपये और गरीब फ्री में रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे।

3. इस बीमा योजना में 5 लाख तक का कैशलेस इलाज फ्री मिलेगा.


Twitter Mentions