जयपुर। राजस्थान के 20 जिलों के 90 निकायों (1 नगर निगम, 9 नगर परिषद और 80 नगर पालिका) में सदस्य पदों के लिए होने वाले चुनाव में 50 उम्मीदवार निर्विरोध निवार्चित हो चुके हैं।

28 जनवरी को होने वाले इन चुनावों में नाम वापसी के बाद कुल 9930 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि नाम वापसी की आखिरी तिथि तक 2341 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए, जबकि 50 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचितहो चुके हैं।

पीएस मेहरा ने बताया कि इन सभी निकायों में 28 जनवरी को सुबह 8 से सायं 5 बजे तक मतदान होगा, जबकि मतगणना 31 जनवरी, प्रात: 9 बजे से होगी। मेहरा ने बताया कि नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि तक 15101 उम्मीदवारों द्वारा 18510 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। नामांकन पत्रों की संवीक्षा और नाम वापसी के बाद अब 9930 उम्मीदवार चुनावी मैदान में शेष रह गए हैं।