जयपुर। मार्च का महीना आज खत्म हो रहा है। कल से अप्रैल माह की शुरुआत होगी। एक अप्रैल से राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के बजट घोषणाओं का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। बढ़ा हुआ मानदेय, बेरोजगार युवक-युवतियों को बेरोजगारी भत्ता जहां एक अप्रैल से शुरू होगा। वहीं राज्य में बीयर सस्ती हो जाएगी। माना रहा है कि बीयर पर 35 से 40 रुपये तक कम हो सकते हैं। 1 अप्रैल से ही मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का शुभारंभ भी होने जा रहा है।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना

राज्य के हर परिवार को कैशलैस इलाज के लिए प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा का लाभ। pic.twitter.com/JWWcCPLSXy

— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 31, 2021

प्रदेश में सविंदा पर कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनी, प्रेरक, मिड डे मील कुक कम हेल्पर, लांगरी, ग्राम रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत सहायक, शिक्षाकर्मी और पैरा टीचर्स आदि को 1 अप्रैल से बढ़ा हुआ मानदेय मिलना भी शुरू हो जायेगा।

एक अप्रैल से ये होंगे बदलाव

1. डेढ़ लाख से ज्यादा संविदाकर्मियों को 10 फीसदी बढ़ा हुआ मानदेय मिलना शुरू हो जाएगा।

2. बेरोजगार युवक-युवतियों को बढ़ा हुआ बेरोजगारी भत्ता भी इसी तारीख से मिलेगा।

3. मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का शुभारंभ होगा। हर परिवार का 5 लाख रुपये का हेल्थ बीमा होगा।

4. राज्य में 1 अप्रैल से बीयर सस्ती दर पर उपलब्ध होगी। दरें करीब 35 से 40 रुपये सस्ती होंगी।

यहां कटेगी आम आदमी की जेब

1. एक अप्रैल से एविएशन सिक्योरिटी फीस यानी एएसएफ भी बढ़ने वाली है। हवाई सफर महंगा होगा।

2. एक अप्रैल 2021 से टेलीविजन की कीमतों में 2000 से 3000 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

3. एयरकंडीशनर खरीदने की सोचने वालों को बड़ा झटका लग सकता है। अप्रैल से AC कंपनियां कीमत में बढ़ोतरी का प्लान कर रही हैं।



Twitter Mentions