स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया केपूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी और कालाबाजारी की घटनाओं के बादऑक्सीजन कंसेंट्रेटर बैंक की पहल शुरू की है। उनके इस बैंक द्वाराजरूरतमंदों तक ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर पहुंचाई जाएगी। उन्होंने इसके लिए एक नंबर भी जारी किया जिसपर कॉल करकेऑक्सीजन मंगाई जा सकती है।

No one should lose their life due to lack of oxygen. Privileged to share that you can avail free services from our Oxygen Concentrator Bank In Delhi on a rotational basis in association with @FeverFMOfficial and @BJSDELHI_NGO .Ab Dilli lega #RahatKiSaans https://t.co/zxRXipbXjn pic.twitter.com/Lu4uMWGspX

— Virender Sehwag (@virendersehwag) May 19, 2021

वीरू भाई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने लोगों से #RahatKiSaans मुहिम से जुड़ने की अपील की है। सहवाग ने कहा है कि कुछ दिन पहले मेरे एक दोस्त को ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर की जरूरत थी।बहुत कोशिश के बाद हमें एक ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मिल पाया।इस घटना के बाद से हमने वैसे मरीजों की सहायता करने के लिए ये ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर बैंक की शुरूआत की है।

आधिकारिक वीडियो के जरिए उन्होंने कहा कि कई लोग ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर की कालाबाजरी कर रहे हैं।50 हजार में मिलने वाले ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर को 2 से 3 लाख तक में बेच रहे हैं। उन्होंने ऐसे लोगों को कड़ी सजा देने की भी मांग की है।



Twitter Mentions