इंटरनेट डेस्क।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल गुरुवार कोवीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये 'आत्मनिर्भर नारीशक्ति से संवाद' कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों / सामुदायिक संसाधन व्यक्तियों के साथ भी बातचीत करेंगे।

PM Modi to participate in ;Atmanirbhar Narishakti se Samvad & interact with women Self Help Group members/community resource persons promoted under Deendayal Antyodaya Yojana-National Rural Livelihoods Mission on 12th August via video conferencing

(file photo) pic.twitter.com/202BJyGuqb

— ANI (@ANI) August 11, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, पीएमओ के हवाले से कहा गया है किप्रधानमंत्री स्व-सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं की सफलता की कहानी व खेती की आजीविका के सार्वभौमीकरण पर एक हैंडबुक भी जारी करेंगे। वहीं पीएम मोदीचार लाख स्व-सहायता समूहों को 1,625 करोड़ रुपये की नई सहायता राशि की भी घोषणा करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 'आत्मनिर्भर नारीशक्ति से संवाद' में भाग लेंगे और दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत पदोन्नत महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों / सामुदायिक संसाधन व्यक्तियों के साथ बातचीत करेंगे। pic.twitter.com/WHrCrUtmIM

— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 11, 2021

बताया जाता है कि इस योजना के तहत आने वाले 75 एफपीओ (किसान उत्पादक संगठनों) को 4.13 करोड़ रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी।



Twitter Mentions