इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में नया एयरपोर्ट बनकर तैयार हो चुका है। जल्द ही अब यहां से लोग देश-विदेश की हवाई सैर कर पाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बुधवार कोकुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम के मद्देनज़र कुशीनगर में तैयारियां चल रही हैं। राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम के दौरे की सारी तैयारियों का जिम्मा स्वयं ले रखा है। इसी बीच पीएम मोदी भी कुशीनगर एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं। जल्द ही वे उद्घाटन के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम के मद्देनज़र कुशीनगर में तैयारियां चल रही हैं। pic.twitter.com/hli7cQzMHP

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 20, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, बताया जाता है कि कुशीनगर मेंबौद्ध तीर्थस्थलों को दुनियाभर से जोड़ने की कोशिश के तहत यहां अंतर्राष्ट्रीय स्तर के एयरपोर्ट की शुरुआत की गई है।पीएम मोदीउत्तर प्रदेश के अपने दौरे में कुशीनगर एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ हीविभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।

पीएम मोदी कुशीनगर महापरिनिर्वाण मंदिर में ;अभिधम्म दिवस पर एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। साथ ही कुशीनगर में पीएम मोदी द्वारा एक जनसभा को भी संबोधित किया जाएगा। जनसभा को विधानसभा चुनावों के मद्देनजर चुनाव प्रचार के हिस्से के तहत देखा जा रहा है।



Twitter Mentions