जयपुर। राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही है। इन दोनों ही ईंधनोंकी बढ़ती कीमतों के कारण प्रदेश के लोगों को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है।

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में तो पेट्रोल की कीमत सौ रुपए के पार पहुंच चुकी है। आज इस जिले में पेट्रोल की कीमत में 36 और डीजल की कीमत में 34 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। यहां पर प्रीमियम पेट्रोल की कीमत 103.27 रुपए और ऑर्डिनेरी पेट्रोल की कीमत 100.49 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं।

श्रीगंगानगर में साधारण डीजल 92.47 और टर्बो डीजल 96.14 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बेचा जा रहा है। जयपुर में आज पेट्रोल की कीमत में 36 पैसे और डीजल की दरों में 37 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। इससे यहां पर पेट्रोल 96.37 रुपए और डीजल 88.69 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।