स्पोर्ट्स डेस्क।आईपीएल 2021 के 53वें मैच में आज पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मैच खेला जा रहा है। पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 134 रन बनाए।चेन्नई की ओर से फाफ डु प्लेसिस ने सर्वाधिक 76 रनों की पारी खेली। प्लेसिस ने 55 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और दो छक्के भी लगाए। पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह, क्रिस जोर्डन ने 2-2 विकेट झटके। वहीं मोहम्मद शमी और रवि विश्नोर्ई को एक-एक विकेट मिला।

INNINGS BREAK!

Solid 7⃣6⃣ for @faf1307

2⃣ wickets each for @arshdeepsinghh & @CJordan

The @PunjabKingsIPL's chase to begin soon. #VIVOIPL #CSKvPBKS @ChennaiIPL

Scorecard ???? https://t.co/z3JT9U9tHZ pic.twitter.com/FTbXbn0QL6

— IndianPremierLeague (@IPL) October 7, 2021

चेन्नई की ओर से रविंद्र जडेजा 15 और ब्रावो चार रन बनाकर नाबाद लौटे। इससे पहलेचेन्नई के रुतुराज गायकवाड़ आज 12 रन बनाकर ही आउट हो गए। वहीं मोइन अली शून्य पर अर्शदीप सिंह के शिकार बने। रोबिन उथप्पा मात्र दो रन बनाकर जोर्डन के द्वारा आउट किये गए। अंबाति रायुडू ने भी निराश करते हुए मात्र चार रन ही बनाए।

वहीं कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने 12 रनों की पारी खेली। धोनी को रवि विश्नोई ने क्लीन बोल्ड कर दिया।


Twitter Mentions