स्पोर्ट्स डेस्क। मेजबान इंग्लैंड ने वनडे मैचों के बाद ट्वेंटी-20 सीरीज में भी पाकिस्तान को 2-1 से पटखनी दे दी है। तीन मैचों की सीरीज के आखिरी और तीसरे ट्वेंटी-20 में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 3 विकेट से हरा दिया। इससे पहले इंग्लैंड ने वनडे में पाकिस्तान का 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 154 रन बनाए। वहीं मेजबान इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.4 ओवर में 7 विकेट पर 155 रन बनाकर मैच और सीरीज दोनों अपने नाम की। जेसन रॉय को उनकी शानदार पारी के लिए मैन आफ द मैच चुना गया।

Chris Jordan hits the winning runs to seal the series for England! ????@englandcricket have won by three wickets with two balls remaining.#ENGvPAK | https://t.co/VCE8X9KdxU pic.twitter.com/VcQ1TZjQ99

— ICC (@ICC) July 20, 2021

वेबसाइट क्रिकइन्फो के अनुसार, पाकिस्तान की ओर सेमोहम्मद रिजवान ने नाबाद 76 रनों की पारी खेली लेकिन जेसन रॉय ने 64 रनों की पारी खेलकर उनके प्रदर्शन पर पानी फेर दिया।रिजवान के अलावा पाकिस्तान की टीम में अन्य कोईबल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं दे सका। फखर जमां ने 24 रनों की पारी खेली।

Despite an unbeaten 76 from Mohammad Rizwan, @TheRealPCB lost a nail-biter in the #ENGvPAK series decider.https://t.co/cHZ8gdQ1W2

— ICC (@ICC) July 21, 2021

सीरीज में इंग्लैंड की ओर से सबसे तेज ट्वेंटी-20 शतक लगाने वालेलियाम लिविंगस्टोन को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।इंग्लैंड की ओर से आदिल राशिद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके वहीं एक विकेट मोईन अली के खाते में गया।


Twitter Mentions