नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज से शुरु हो रहे गुजराती नववर्ष पर गुजरात के लोगों को शुभकामनाएं दी। मोदी ने ट््वीट पर गुजराती में लिखा, '' सभी गुजरातियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

સૌ ગુજરાતીઓને નવા વર્ષની અંતઃકરણપૂર્વકની શુભેચ્છાઓ…!!

આજથી શરૂ થતુ નવું વર્ષ આપના જીવનને પ્રકાશમય કરી પ્રગતિના પંથે દોરી જાય….નવા સંકલ્પો, નવી પ્રેરણાઓ તથા નવા લક્ષ્યો સાથે ગુજરાત હરહંમેશ સિદ્ધિના ઉચ્ચ સોપાનો સર કરે તેવી અભિલાષા સાથે નૂતન વર્ષાભિનંદન...

— Narendra Modi (@narendramodi) October 26, 2022

आज से शुरू होने वाला नया साल आपके जीवन को रोशन करे और आपको प्रगति के पथ पर ले जाए...नए संकल्प, नई प्रेरणा और नए लक्ष्यों के साथ नया साल मुबारक हो इस आकांक्षा के साथ कि गुजरात हमेशा उपलब्धि की ऊंचाइयों पर पहुंचे। शाह ने भी गुजराती में ट््वीट किया, ''मेरे सभी भाइयों और बहनों को गुजराती नव वर्ष की शुभकामनाएं।

यह नया साल आप सभी के जीवन में खुशियां और खुशियां लेकर आए। उल्लेखनीय है कि गुजरातियों का नया साल कार्तिक मास में शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को शुरु होता है। आमतौर पर गुजराती नव वर्ष अन्नकूट पूजा के दिन ही शुरू होता है। इसे गोवर्धन पूजा के नाम से भी जाना जाता है। व्यवसायी आज के दिन पुराने खाताबुक को बंद कर नई खाता बुक शुरू करते है।



Twitter Mentions