स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2021 के 46वें मैच में आज शनिवार को मुंबई इंडियंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा। आज आईपीएल में डबल हेडर मुकाबले होंगे। दोपहर साढ़े तीन बजे से मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच यूएई के शारजहा में होगा। दिल्ली की टीम इस समय अंकतालिका में दूसरे नंबर पर मौजूद है। आज दिल्ली मुंबई पर जीत हासिल करके 18 अंकों के साथ प्लेआफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनना चाहेगी। अभी दिल्ली के 11 मैचों में से 8 जीत के साथ 16 अंक हैं। वहीं मुंबई 11 मैचों में से 5 जीत के साथ 10 अंक लेकर पंजाब के बाद छठे नंबर पर है।

New ????, but same old pre-match rituals ????

Predict which DC XI will take to the field today ????????#YehHaiNayiDilli #IPL2021 #MIvDC @jswsteel pic.twitter.com/knSFgzusze

— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) October 2, 2021

आईपीएल के आधिकारिकट ट्विटर हैंडल के अनुसार, कप्तान ऋषभ पंत के नेतृ्त्व मेंदिल्ली कैपिटल्स की टीम 16 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए लगभग क्वॉलिफाई कर चुकी है।दिल्ली को पिछले मैच में केकेआर से हार का सामना करना पड़ा था और वो मुंबई के खिलाफ जीत के ट्रेक को फिर से पकड़ना चाहेगाी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है...

मुंबई इंडियंस - रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव/ईशान किशन, सौरभ तिवारी, हार्दिक पांड्या, कीरन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, नाथन कुल्टर नाइल, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट।

दिल्ली कैपिटल्स -स्टीव स्मिथ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, ललित यादव, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कगीसो रबाडा,आवेश खान, एनरिक नॉर्टजे।


Twitter Mentions