इंटरनेट डेस्क। मध्यप्रदेश में अब कोरोना संक्रमण के केस बहुत कम हो गए हैं। वैक्सीनेशन व लगातार किए जा रहे कोरोना टेस्ट के कारण व जन जागरूकता का असर पड़ा है। बीते 24 घंटे में मध्यप्रदेश में आज शनिवार को 46 नए कोरोना रोगी मिले हैं। इस दौरान204 लोगों को रिकवर किया गया है। वहीं 25 लोगों की मौत हो गई है।

Madhya Pradesh registers 46 new #COVID19 cases, 25 deaths, and 204 recoveries in the last 24 hours

Case tally 7,89,657
Active cases 927 pic.twitter.com/qIycIH55x6

— ANI (@ANI) June 26, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी द्वारा जारी मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना से अब तक मध्यप्रदेश में अब तक 8896लोग दम तोड़ चुके हैं। वहीं राज्य में अब तक 7 लाख 79 हजार से ज्यादा लोगकोरोना वायरस से रिकवर हो चुके हैं।

राजधानी भोपाल में सर्वाधिक 11 नए कोरोना के केस मिले हैं। वहीं सर्वाधिक मौतें इंदौर में हुई हैं। यहां कोरोना से 5 लोगों ने दम तोड़ दिया है। वहीं इंदौर में 9 केस मिले हैं।



Twitter Mentions