इंटरनेट डेस्क।केरल में कोरोना वायरस संक्रमण देश में सबसे तीव्र गति से बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में केरल में आज रविवार को18,582 नए मामले मिले हैं। राज्य में हर रोज 20 हजार के करीब मामले सामने आ रहे हैं। ये आंकड़े पिछले एक महीने से जारी हैं।केरल में कोरोना वायरस से एक ही दिन में 102लोगों की मौत हो गई है। राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या भी बढ़कर अब एक लाख 78हजार से ज्यादा निकल गई है।

Kerala reports 18,582 fresh #COVID19 cases, 20,089 recoveries, and 102 deaths in the last 24 hours; test positivity rate at 15.11%

Active cases: 1,78,630
Death toll: 18,601

— ANI (@ANI) August 15, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी द्वारा जारी केरल स्वास्थ्यविभाग के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना से अब तक केरल में मरने वालों की कुल संख्या 18,601 तक पहुंच गई है।बीते 24 घंटे में राज्य में करीब20,089लोगों को कोरोना से रिकवर किया गया है।

राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है।राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या कुल1,78,630 तक पहुंच गई है। वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोरोना टेस्ट पॉजिटिविटी रेट15.11% तक पहुंच गई है।



Twitter Mentions