इंटरनेट डेस्क। अभिनय के दम पर जैकलीन फर्नांडीज ने बॉलीवुड में अपनी विशेष पहचान बना ली है। श्रीलंकाई अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज मिस यूनिवर्स का खिताब जीत चुकी है। आज हम बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकी जैकलीन फर्नांडीज की कुल संपत्ति के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं।

एक खबर के अनुसार, 11 अगस्त 1985 को मनामा, बहरीन में जन्मी जैकलीन फर्नांडीज की कुल संपत्ति 10 मिलियन अमेरिकन डॉलर यानी 75 करोड़ रुपए हैं। उसकी कमाई का प्रमुख स्रोत फिल्मों और ब्रांड एंडोर्समेंट से प्राप्त होने वाली आय है। उनके ब्रांड के विज्ञापन में डाबर, नोवा आईवियर ब्रांड, ट्राइसेम, कैसियो, द बॉडी शॉप, कलरबार कॉस्मेटिक्स आदि शामिल हैं। जैकलीन प्रति फिल्म के लिए 4 करोड़ रुपए की फीस लेंती हैं।

वह कई प्रकार की कारों की मालकिन हैं। इनकी कारों में मर्सिडीज मेबैक, रेंज रोवर वोग और जीप कम्पास शामिल हैं। जैकलीन ने अपने करियर की शुरुआत तब की थी जब वह महज 14 साल की थी।