स्पोर्ट्स डेस्क।आईसीसी ट्वेंटी-20 क्रिकेट वर्ल्डकप के सुपर-12 के क्वालीफाइंग राउंड में आज शुक्रवार को 11वें मैच में आयरलैंड का सामना नामीबिया से हो रहा है। शारजहा में खेलेजा रहे मैच में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 125 रन बनाए हैं। नामीबिया के सामने जीत के लिए 126 रन का टार्गेट रखा गया है। आयरलैंड के ओपनर पॉल स्टर्लिंग ने सर्वाधिक 38 रन बनाकर आउट हुए। स्टर्लिंग ने 24 गेंदों का सामना किया और पांच चौके व एक छक्का भी लगाया। वहींकप्तान एंडी बालबिर्नि ने 21 रन बनाए। नामीबिया की ओर से सर्वाधिक 3 विकेट जेन फ्राइलिंक ने लिये।

Namibia restrict Ireland to 125/8 ????

A big second half of the contest coming up for both sides! #T20WorldCup | #NAMvIRE | https://t.co/xv8AGpwHXi pic.twitter.com/wja6rZpFS7

— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 22, 2021

आईसीसी ट्वेंटी-20 वर्ल्डकप के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के अनुसार, आयरलैंड के लोकप्रिय बल्लेबाज केविन ओ ब्रायन ने 25 रन बनाए। वहीं डेलेनी 9 रन बनाकर डेविड वीस की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गया। भारतवंशी खिलाड़ी सिमी सिंह 5 रन बनाकर नाबाद लौटे।

नामीबिया की ओर से डेविड वीस को दो सफलता मिली।बर्नार्ड स्कॉल्ट्स और जेजे स्मिट को एक-एक विकेट मिला।


Twitter Mentions