स्पोर्ट्स डेस्क।मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस आज शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के 27वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ उतरेगी। मुंबई का इस मैच में एक ही लक्ष्य होगा कि किसी भी तरह चेन्नई के विजय अभियान पर रोक लगाई जाए। यूएई में पिछले साल धोनी की टीम चेन्नी फ्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाई थी। लेकिन इस बार टीम ने करिश्माई प्रदर्शन करते हुए लगाार पांच मैचों में जीत हासिल की है।टीम प्वॉइंट टेबल में 10 प्वॉइंट्स लेकर टॉप पर बनी हुई है।

????????????

Match Day is upon us!

Set your Whistle alarms for
7️⃣ : 3️⃣0️⃣ PM#MIvCSK #WhistleFromHome #WhistlePodu #Yellove ???????? pic.twitter.com/c4QY8UOoL6

— Chennai Super Kings - Mask P????du Whistle P????du! (@ChennaiIPL) May 1, 2021

आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है। टीम ने छह मैचों में केवल तीन में जीत हासिल की है। फिरोजशाह कोटला में खेले गए पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सात विकेट की जीत से टीम का मनोबल बढ़ा है। मुंबई की टीम को उनके कप्तान 'हिटमैन' रोहित शर्मा से बड़ी उम्मीदें हैं। वर्तमान आईपीएल में अभी तक रोहित कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं।

???? Death bowling on point for #MI
???? CSK on a 5-match winning streak ????

⚔️ #MIvCSK promises to be a thrilling Saturday night encounter. Read why ????#OneFamily #MumbaiIndians #IPL2021https://t.co/qdlLaUA1Kf

— Mumbai Indians (@mipaltan) May 1, 2021

ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन...?

चेन्नई सुपर किंग्स - फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी(कप्तान), सैम करन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, और लुंगी एंगिडी/ इमरान ताहिर।

मुंबई इंडियंस - क्विंटन डी कॉक, रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, जयंत यादव, नाथन कूल्टर नाइल, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट।


Twitter Mentions