स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे हाफ में आज मंगलवार को लीग के 32वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना पंजाब किंग्स से दुबई में होगा। मैच शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। दोनों ही टीमें दूसरे हाफ का आगाज इस मैच से करेंगी।दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ये मैच खेला जाएगा। पंजाब किंग्स की कप्तान केएल राहुल कर रहे हैं वहीं राजस्थान रॉयल्स ने इस बार कप्तानी का नेतृत्व युवा खिलाड़ी संजू सैमसन के हाथों में सौंपा है। दोनों ही टीमों के बीच ओवरआल आईपीएल में ये 23वां मुकाबला होगा।

Throwback to the game where @rajasthanroyals' @Sakariya55 put on an impressive show with the ball on his #VIVOIPL debut ???? ????

Let's relive that performance as we inch closer to tonight's #PBKSvRR game ???? ????

— IndianPremierLeague (@IPL) September 21, 2021

आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक आईपीएल में 7 मैचों में से तीन में जीत हासिल की है वहीं उसे चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। राजस्थान रॉयल्स अंकतालिका में छठे स्थान पर है। वहीं पंजाब ने 8 मैचों में से तीन में जीत हासिल की है और उसे 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

दोनों ही टीमों के लिए प्लेआफ में जगह बनाने के लिए अब लगातार जीत की जरूरत होगी। दोनों टीमों के बीच अब तक आईपीएल में 22 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 12 मैच राजस्थान ने जीते हैं वहीं 10 मैचों में पंजाब को जीत मिली है।


Twitter Mentions