स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में कल सोमवार को 40वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को एक कड़े मुकाबले में 7 विकेट से हराकर रॉयल्स के प्लेआफ की दौड़ में रुकावट डाल दी है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2021 में अपनी दूसरी जीत दर्ज कर 4 अंकों के साथ अंतिम पायदान पर ही मौजूद है। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान संजू सैमसन के 82 रनों की बदौलत 5 विकेट पर 164 रन का स्कोर खड़ा किया।

.@JasonRoy20 is awarded the Man of the Match for his brilliant knock of 60 in tonight's game against #RR.

Scorecard - https://t.co/3wrjO6J87h #SRHvRR #VIVOIPL pic.twitter.com/J6M53NKtal

— IndianPremierLeague (@IPL) September 27, 2021

वहीं हैदराबाद ने ओपनर जेसन रॉय के 60 रन और कप्तान केन विलियम्सन के नाबाद 51 रनों की मदद से मैच को 18.3 ओवरों में ही अपने नाम कर लिया। राजस्थान इस हार के बाद 5वें से छठे नंबर पर पहुंच गई है। राजस्थान यदि इस मैच को जीत जाता तो वह केकेआर को पीछे छोड़कर चौथे नंबर पर पहुंच जाता लेकिन ऐसा हो न सका। जैसन रॉय को मैन आफ द मैच चुना गया।

आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के अऩुसार, हैदराबाद के लिएअभिषेक शर्मा ने नाबाद 16 गेंदों पर 21 रन और कप्तान केन विलियमसन ने 41 गेंदों पर नाबाद 51 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंंने पांच चौके और 1 छक्का लगाया। वहीं राजस्थान की ओर से कप्तानसंजू सैमसन ने 57 गेंदों पर 82 रन बनाए।अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और तीन छक्के लगाये। कौल ने सैमसन को आउट किया। संजू सैमसनन का ये लगातार दूसरा अर्धशतक था लेकिन लगातार दूसरे मैच में वे टीम को जिता नहीं सके।


Twitter Mentions