स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की शुरुआत 9 अप्रैल से हो रही है। इसके लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान टीम के साथ जुड़ गए हैं। इसको लेकर राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर उनकी एक फोटो पोस्ट करके ट्वीट किया है। सीजन की शुरुआत से पहले बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान भारत पहुंच चुके हैं और वह राजस्थान की टीम से जुड़ गए हैं।

Monday morning starts with a ???????? from @Mustafiz90. ????#HallaBol | #RoyalsFamily | #IPL2021 pic.twitter.com/zpNvnU5nM8

— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 5, 2021

ऑक्शन में जमकर पैसा लुटाने वाले राजस्थान रॉयल्स की टीम इस दफा कागज पर काफी मजबूत नजर आ रही है। टीम ने रिकार्ड 16.25 करोड़ रुपए खर्च करके क्रिस मोरिस को टीम में शामिल किया है, जबकि शिवम दुबे, डेविड मिलर जैसे अच्छे खिलाड़ी भी इस बार टीम में मौजूद हैं।

मुस्ताफिजुर के इस बार आईपीएल खेलने पर लगातार सस्पेंस बना हुआ था, लेकिन आखिर में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उनको एनओसी दे दी थी। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज का यह राजस्थान की तरफ से पहला सीजन होगा। इससे पहले वह मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद जैसी दमदार टीमों के लिए खेल चुके हैं।


Twitter Mentions