स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल-14 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी ऋषभ पंत संभालेंगे। इसकी घोषणा मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स ने आधिकारिक रूप से की है। श्रेयर अय्यर के चोटिल होने के बाद टूर्नामेंट से बाहर होने की वजह से जेएसडब्लू-जीएमआर के स्वामित्व वाली दिल्ली कैपिटल्स ने ये फैसला लिया है।

टीम के चेयरमैन और सह मालिक किरण कुमार गांधी ने इसकी सूचना दी। दिल्ली कैपिटल्स की कमान मिलने के बाद 23 साल के पंत ने कहा कि इस टीम की कप्तानी करना मेरा एक सपना था। वहीं आईपीएल की टीम पंजाब किंग्स ने इस सीजन में अपनी नई जर्सी लॉन्च की है। अब टीम के खिलाड़ी नई जर्सी में नजर आएंगे।

???? ANNOUNCEMENT ????

Rishabh Pant will be our Captain for #IPL2021@ShreyasIyer15 has been ruled out of the upcoming season following his injury in the #INDvENG series and @RishabhPant17 will lead the team in his absence ????#YehHaiNayiDilli

— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 30, 2021

दिल्ली कैपिटल्स की कमान मिलने के साथ ही ऋषभ पंत एक खास क्लब में भी शामिल हो गए। पंत आईपीएल में कप्तानी करने वाले पांचवे सबसे युवा खिलाड़ी हैं। उनसे पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, स्टीव स्मिथ और सुरेश रैना आईपीएल में कप्तानी करने वाले युवा खिलाड़ी हैं। कोहली और स्मिथ ने 22 साल की उम्र में जबकि अय्यर और रैना ने 23 साल की उम्र में टीम की कमान संभाली थी। पंत को भी 23 साल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी मिली है।

???????????? ???????????????? ???????? ????????????????! ⌛

Reveal kar rahe hain assi, saddi new jersey ????????#SaddaPunjab #PunjabKings #IPL2021 pic.twitter.com/zLBoD0d5At

— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) March 30, 2021

गौरतलब है कि अय्यर इंग्लैंड के साथ हाल में खेली गई तीन वनडे मैंचों की सीरीज के पहले मैच में फील्डिंग के दौरान अपना बाया कंधा चोटिल कर बैठे थे। अय्यर की जगह टीम में शामिल किये गए पंत ने आखिरी दो वनडे मैचों में अपना जलवा दिखाया।


Twitter Mentions