स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा और निर्णायक वनडे मैच आज रविवार को पुणे के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। इंग्लैंड ने दूसरा वनडे विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर अपने नाम किया था।

England win toss and choose to bowl in the final ODI ????

What target will India set for them?#INDvENG pic.twitter.com/n1PsQD9dBY

— ICC (@ICC) March 28, 2021

इंग्लैंड में टॉम की जगह वुड

भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव करते हुए कुलदीप यादव की जगह पर टी नटराजन को टीम में शामिल किया है। इंग्लैंड ने टॉम करन के स्थान पर मार्क वुड को टीम में रखा है।

All set for the third & final @Paytm #INDvENG ODI in Pune ????????

3⃣, 2⃣, 1⃣ & here we go ????????#TeamIndia ????????

Follow the match ???? https://t.co/wIhEfE5PDR pic.twitter.com/ktBfTzJ0XZ

— BCCI (@BCCI) March 28, 2021


भारत का प्लेइंग XI: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, केएल राहुल, क्रुणाल पांड्या, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, प्रसिद्ध कृष्णा।

इंग्लैंड का प्लेइंग XI: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, डेविड मलान, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, मार्क वुड, रीस टोप्ले, आदिल राशिद।


Twitter Mentions