इंटरनेट डेस्क। भारत पर इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार के बादल मंडराने लगे हैं। 420 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत ने मैच के अन्तिम दिन अपनी दूसरी पारी में 92 रन पर ही चार विकेट गंवा दिए हैं। भारतीय टीम अभी भी जीत से 328 रन पीछे हैं। जबकि उसके पास छह विकेट ही शेष हैं।

अब भारत की हार टालने के लिए कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को शानदार प्रदर्शन करना होगा। ये दोनों बल्लेबाज अभी क्रीज पर मौजूद हैं। भारत की दूसरी पारी में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने 50 रन बनाए।

जबकि चेतेश्वर पुजारा ने 15 और रोहित शर्मा ने 12 रन का योगदान दिया। उप कप्तान अजिंक्या रहाणे तो खाता भी नहीं खोल सके। इंग्लैंड की ओर से लीच और जेम्स एंडरसन ने दो-दो विकेट लिए हैं। विराट कोहली अभी 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।