खेल डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान अपने परिवार को साथ रखने की अनुमति मिल गई है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने खिलाडिय़ों को इस प्रकार की अनुमति दे दी है, क्योंकि कड़े पृथकवास के दौरान उन्हें बेहद एकंात में रहना पड़ सकता है।

बीसीसीआई से अनुमति मिलने के साथ ही भारतीय टीम के उप कप्तान अजिंक्या रहाणे, सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपने परिवारों के साथ चेन्नई पहुंच चुके हैं।

यहां पर भारत-इंग्लैंड के बीच सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे।वहीं भारतीय खिलाडिय़ों का आरटी पीसीआर का पहला परीक्षण नेगेटिव पाया गया है। टेस्ट सीरीज से पहले दो फरवरी से अभ्यास प्रारम्भ करने के लिए अभी टीम इंडिया को दो और परीक्षणों से गुजरना होगा।