खेल डेस्क। भले ही ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अभ्यास मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने तूफानी शतक लगाया हो, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडीलेड में 17 दिसम्बर से शुरू होने वाले पहले दिन रात्रि टेस्ट क्रिकेट मैच में ऋद्धिमान साहा के विकेटकीपिंग में बेहतर प्रदर्शन को ऋषभ पंत की आक्रामक बल्लेबाजी पर प्राथमिकता दी जा सकती है।

पहले टेस्ट मैच में भारत की ओर से विकेटकीपर की जिम्मेदारी कौन संभालेगा, ये अभी तय नहीं हुआ है। हालांकि उम्मीद तो यही की जा रही है कि साहा की बेहतर विकेटकीपिंग के कारण उन्हें ही इस मैच में खेलने का मौका मिलेगा।

हालांकि कोच रवि शास्त्री, कप्तान विराट कोहली, सहायक कोच विक्रम राठौड़, भरत अरुण और चयनकर्ता हरविंदर सिंह मैच की परिस्थितियों के आधार पर साहा और पंत के प्रदर्शन का आकलन कर तय करेंगे कि पहले मैच में दोनों में से किसे खेलने का मौका दिया जाए।