स्पोर्ट्स डेस्क।श्रीलंकाई दौरे पर मौजूद भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की ट्वेंटी-20 सीरीज का दूसरा मैच आज मंगलवार को रात 8 बजे से कोलंबो में खेला जाएगा। सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त बना रखी है। टीम इंडिया आज दूसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज फतह करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। वहीं श्रीलंका यदि इस मुकाबले को जीतता है तो अंतिम ट्वेंटी-20 में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। टीम इंडिया पहले मैच वाली प्लेइंग इलेवन के साथ ही मुकाबले में उतरेगी।

क्रिकइन्फो वेबसाइट के अनुसार, हालांकि नई नवेली श्रीलंका टीम ने तीसरे वनडे में टीम इंडिया को शिकस्त देकर संकेत दे दिया है कि टीम को कमजोर आंकना भूल होगी। माना जा रहा है कि कल होने वाले मैच में श्रीलंकाई प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकता है। पहले ट्वेंटी-20 में लगातार स्ट्रगल कर रहे अशेन बंडारा की जगह भानुका राजपक्षे को मौका मिल सकता है। वहीं डेब्यू मैच में 44 रनों की तेजतर्रार पारी खेलने वाले असालंका की टीम में अगले कुछ मैचों तक जगह पक्की मानी जा रही है।

ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन...?

भारत -पृथ्वी शॉ, शिखर धवन (कप्तान), संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, इशान किशन (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, वरुण चक्रवर्ती, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार।

श्रीलंका -अविष्का फर्नांडो, मिनोड भानुका (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, चरित असलंका, अशेन बंडारा, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसारंगा, चमिका करुणारत्ने, इसुरु उदाना, दुष्मंथा चमीरा, अकिला धनंजय।