स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड के साउथम्पट्टन में खेले जा रहेआईसीसी विश्व टेस्टचैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला रोमांचक दौर में पहुंच चुका है। मैच में पांच दिन तो कल मंगलवार को ही पूरे हो गए लेकिन आज बुधवार को दोनों टीमों को एक और अतिरिक्त दिन मिला है इस मुकाबले में परिणाम निकालने के लिए। आज 98 ओवर का खेल होगा। ज्यादा उम्मीद मैच के ड्रॉ होने की है। आज भारत 2 विकेट पर 64 रन से पारी आगे बढ़ाएगा।चेतेश्वर पुजारा 55 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 12 रन और कप्तान विराट कोहली 12 गेंदों पर आठ रन बनाकर नाबाद हैं।

???? Gills stunning catch
???? Shamis wicket of Watling
???? Jamiesons monster six

Vote for your @Nissan #POTD of Day 5 ????️ https://t.co/pJMuJQS77u#WTC21 Final | #INDvNZ pic.twitter.com/QT2rf76Wnt

— ICC (@ICC) June 22, 2021

आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार,पांचवें दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 64 रन बनाए और उसे अबतक 32 रनों की बढ़त हासिल हुई। वहींइससे पहले कीवी टीम पहली पारी में 249 रन पर ढेर हो गई। इस तरह कीवी टीम ने 32 रनों की बढ़त ली।न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी को अबतक दो विकेट मिले हैं।

That's Stumps on Day 5⃣ of the #WTC21 Final in Southampton! #TeamIndia move to 6⃣4⃣/2⃣ & lead New Zealand by 32 runs. @cheteshwar1 (12*) & captain @imVkohli (8*) will start the proceedings tomorrow.

Scorecard ???? https://t.co/CmrtWscFua pic.twitter.com/RYJ8f1ALOm

— BCCI (@BCCI) June 22, 2021

कीवी टीम को पहली पारी में सस्ते में समेटने के बाद हालांकि टीम इंडिया की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम के ओपनर शुभमन गिल (8) के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। रोहित शर्मा ने पुजारा के साथ पारी आगे बढ़ाई लेकिन वह भी साउदी की गेंद पर 81 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 30 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।


Twitter Mentions