स्पोर्ट्स डेस्क। भारतऔर न्यूजीलैंड के बीच इंग्लैंड के साउथैंप्टन में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले का आज चौथा दिन है।वहीं आज भी मैच में बारिश खलल डाल सकती है। साउथैंप्टन में आज तेज बारिश होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।माना जा रहा है कि आज एक भी ओवर का खेल होना मुश्किल लग रहा है।

#TeamIndia ???????? strike at the stroke of Stumps on Day 3️⃣

Ishant picks half-centurion Conway ????????

New Zealand ???????? lose 2️⃣ wickets

Day 4️⃣ promises to be an exciting one tomorrow #WTC21

Scorecard ???? https://t.co/CmrtWscFua pic.twitter.com/VkQdragnbr

— BCCI (@BCCI) June 20, 2021

आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, आज का यहां अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस जाएगा, जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस होगा। साउथैंप्टन में सोमवार को धूप निकलने के कोई आसार नज़र नहीं आ रहे हैं।पूरा दिन आसमान में बादल छाए रहने की उम्मीद है।

गौरतलब है कि इससे पहले दूसरे दिन शनिवार को भी खराब लाइट की वजह से ना सिर्फ तीन बार खेल रोकना पड़ा बल्कि पूरे दिन में सिर्फ 64 ओवर का खेल ही हो पाया। रविवार को भी खराब लाइट की वजह से जल्दी स्टंप्स का एलान कर दिया गया।


Twitter Mentions